चुनाव आयोग स्थगित करें मतगणना अन्यथा बहिष्कार के लिए होंगे विवश
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_319.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव से लौटने के बाद कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक जिले में जहां 20 शिक्षक जान गवा चुके हैं वही पूरे प्रदेश में 550 से अधिक शिक्षक मौत की नींद सो गए पंचायत चुनाव प्रशिक्षण एवं मतदान ड्यूटी करने वाले सैकड़ों शिक्षक जनपद में संक्रमण की वजह से बीमार हैं और पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से त्राहि-त्राहि मची हुई है, ऐसे में शिक्षकों एवं कर्मचारियों का मतगणना में ड्यूटी लगा कर एक बार उन्हें पुनः मौत के मुंह में ढकेलना ही होगा । कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा संयोजक हेम सिंह पुंडीर शिक्षक विधानमंडल दल के नेता सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश से मतगणना स्थगित करने की मांग की है उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश के 550 से अधिक शिक्षक अपनी जान गवा दिए और प्रदेश के अधिकांश शिक्षक कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों की मतगणना में ड्यूटी लगाना संवेदनहीनता का परिचायक है । जो शिक्षकों एवं कर्मचारियों को यदि चुनाव आयोग द्वारा मतगणना कार्य स्थगित नहीं किया जाता तो बहिष्कार के लिए विवश करेगा।