वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा जिला प्रभारी नियुक्त
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_318.html
जौनपुर। पत्रकारिता के साथ सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवी अर्जुन शर्मा को द्वारिकमाई चैरिटी संस्था का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। अर्जुन शर्मा अब द्वारिकामाई संस्था के बैनर तले जनता की सेवा करेंगे। द्वारिकमाई चैरिटी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड सदस्य गौरीशंकर चौबे ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बता दें कि अर्जुन शर्मा समाजसेवा के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में काफी चर्चित हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण मुंबई की संस्थाओं तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व समाज कल्याण मंत्री, शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, सांसद तथा गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा, गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक रामजी जायसवाल, जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम आदि ने सम्मानित किया है।