डीएम ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_310.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर कोविड-19 का निरीक्षण किया। इस दौरान फील्ड सर्विलांस प्रभारी, आरआरटी टीम पर्यवेक्षक, एंबुलेंस लोकेशन, कंटेनमेंट जोन, प्रभारी लाइन लिस्टिग एवं सैपलिग कार्य की तरफ से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आवंटित कार्यों को गंभीरता से लेते हुए प्राप्त होने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराएं। इस अवसर पर सीडीओ अनुपम शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, डीपीआरओ संतोष कुमार, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, डाक्टर आरके सिंह आदि उपस्थित थे।