पंचायत चुनाव के नजरिए से वाराणसी जोन में जौनपुर सबसे संवेदनशील

 जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नजरिए से वाराणसी जोन में आने वाले जिलों में सर्वाधिक संवेदनशील जौनपुर है। मतदान को सिर्फ आठ दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए किसी जबर्दस्त चुनौती है। इस पर खरा उतरने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कसकर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई में पूरी ताकत झोंक रखी है। पिछले महीने से शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक जिले में पुलिस ने 126 के विरुद्ध गुंडा एक्ट तो 39 के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को 65,297 का चालान करने के साथ ही 26,859 को पाबंद किया गया है।

 
एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि जिनके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है, उनमें से छह जिला बदर हो चुके हैं। बाकी के लिए जिलाधिकारी को लिखा जा रहा है। 39 शातिर अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध जा चुका है। इसके अलावा 1398 बदमाशों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट (110-जी) की कार्रवाई की गई है। शांति भंग में 1852 की गिरफ्तारी की गई है जबकि 306 वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान किया जा चुका है। एसपी राज करन नय्यर के निर्देश पर सभी डिप्टी एसपी व थानों के प्रभारी ग्राम सभाओं में बैठकें कर स्थिति की समीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव में सहयोग की अपील करने के साथ ही समाज विरोधी तत्वों को आगाह भी कर रहे हैं।

Related

news 2390509959850038596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item