प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवती की मौत प्रेमी की हालत नाजुक
जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में बीती रात प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। इस वारदात में प्रेमिका की मौत हो गयी प्रेमी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। दोनो खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव के निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव के निवासी युवक युवती में काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। बीते तीन अप्रैल को गांव में एक शादी थी। जिसका फायदा उठाते हुए दोनो घर से फरार हा गये। चर्चा है कि दोनो ने चार अप्रैल को कोर्ट में शादी किया था लेकिन इसकी पुष्टि नही है। रविवार की रात दोनो ने सरायखाजा थाना क्षेत्र के कोहड़े गांव में अपने रिश्तेदार के घर पर जहर खा लिया। हालत खराब होने पर रिश्तेदार ने दोनो के परिवार वालों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल ले गये जहां पर इलाज के दरम्यान युवती ने दम तोड़ दिया वही युवक जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।