एडीएम के इस आदेश से मचा आपराधिक प्रवित्ति वालो में हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_298.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव को देखते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा एक्ट के तहत करीब एक सौ लोगो में से कुछ को जिला बदर कर दिया है कुछ को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है । इस आदेश आपराधिक प्रवित्ति वालो में हड़कम्प मच गया है ।
जानिए इस लिस्ट में किसे किया गया तड़ीपार , कौन देगा थाने में हाजिरी