दम घुटने से हुई थी वृद्ध दंपती की मौत

 
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के  हरिद्वारी शेखनपुर गांव में मंगलवार की रात अनुसूचित जाति के वृद्ध दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट गुरुवार को आई। इसमें मौत का कारण झुलसना व दम घुटना दिखाया गया है। रिपोर्ट ग्रामीणों के गले के नीचे नहीं उतर रही है। वह तरह-तरह की तर्कों के साथ सवाल उठा रहे हैं।  

 उक्त गांव निवासी रामदेव (80) व उनकी पत्नी जयंती देवी (75) मंगलवार की रात भोजन करने के बाद अपने कच्चे घर के कमरे में सोने चले गए थे। उनकी विधवा बहू प्रमिला अपनी अविवाहित बेटी पूजा संग घर की दूसरे कमरे में सोई थी। प्रमिला के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब सात बजे वह चाय बनाकर सास-ससुर को देने गई तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। ग्राम प्रधान व पास-पड़ोस के लोगों ने जुटकर दरवाजा तोड़ा तो भीतर दंपती बुरी तरह से झुलसे मृत पड़े थे। तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। कमरे में एक गैलन में थोड़ा सा मिट्टी का तेल पूरी तरह सुरक्षित था। चारपाई व बिस्तर के अलावा कमरे में कुछ अन्य जला भी नहीं था। दंपती बीड़ी पीते थे। दोनों शरीर से काफी कमजोर हो गए थे। चलने-फिरने में दिक्कत होती थी। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में झुलसने व दम घुटने से मौत होने की बात सामने आई है।

Related

news 524899932419692506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item