अपना मोबाइल बंद रखने वाले निर्वाचन अधिकारियो के लिए एडीएम दिया यह आदेश
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रामप्रकाश ने अवगत कराया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना की तैयारियां के दृष्टिगत कतिपय उप जिलाधिकारियों/निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए कतिपय निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अपना मोबाइल बंद किए हुए हैं या कोविड-19 से संक्रमित होने तथा होम आइसोलेशन में होने का बहाना बनाकर ड्यूटी में अनुपस्थित है। उनके द्वारा इस कृत्य पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा गहरा असंतोष व्यक्त किया गया है। समस्त संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है कि आपके विभाग से मतगणना कार्य हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने ड्यूटी स्थल पर तत्काल उपस्थित होकर ज्वाइन करें तथा अपना मोबाइल प्रत्येक दशा में चालू रखें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कठोर अनुशासनिक कार्रवाई कर दी जाएगी, इसके लिए संबंधित अधिकारी उत्तरदाई होंगे।