जनरेटर में दुपट्टा फंसने से युवती की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_253.html
जौनपुर। शाहगंज के नटौली गांव में रविवार की देर शाम जनरेटर में दुपट्टा फंसने से युवती की मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही युवती का अंतिम संस्कार कर दिए।
गांव निवासी अभयनंद यादव के यहां जनरेटर चल रहा था। इसी दौरान विद्युत आपूर्ति होने पर उनकी बेटी गुड़िया (20) जनरेटर बंद करने पहुंच गई। जनरेटर बंद करते समय उसका दुपट्टा फंस गया। जिसमें उसकी गर्दन फंस गई जिससे मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया। चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से जनरेटर बंद किया।