अनियंत्रित ट्रेलर घुसी चाय की दुकान में, एक की मौत

जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर चाय की दुकान में घुस गयी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है। हादसे के बाद गुस्साएं लोगो ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर किसी तरह आक्रोशित जनता को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। 

मिली जानकारी के अनुसार आज रात करीब आठ बजे शाहगंज से जौनपुर की तरफ एक टेªलर जा रहा था, यह वाहन सिद्दीेेकपुर गांव स्थित मां दुर्गा जी विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गयी। इसके चपेट में आने से  चंदन पुत्र विनोद गौतम 18 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि राजा पुत्र छोटई समेत दो लोग घायल हो गये। हादसे के बाद गुस्साएं नागरिको ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सरायखाजा ,सीओ सदर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर रास्ता जाम समाप्त कराया। 

Related

news 1026566248276460007

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item