पुलिस ने मेडिकल स्टोरो पर की छापेमारी, मिली भारी खामी
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_242.html
जौनपुर। कोरोना महामारी के समय में कुछ लोगो द्वारा ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एसपी सीटी के नेतृत्व में टीम गठित कर जनपद के अलग अलग स्थानों मेडिकल स्टोरो पर एक साथ छापेमारी की गयी। कोतवाली चौराहे पर स्थित सूरज मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान अनियमित्ता पायी गयी, जिसमें स्टाक रजिस्टर की खरीदारी के सापेक्ष ऑक्सीमीटर का ज्यादा मात्रा में स्टाक पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित विभाग को सूचना देकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।