घर घर पूजे गए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_241.html
जौनपुर। वासंतिक नवरात्र के नौवें यानि अंतिम दिन बुधवार को विधि विधान के साथ मां सिद्धिदात्री का पूजन-अर्चन किया गया। दुर्गा सप्तशती के पाठ के समापन पर घरों में भक्तों ने देवी स्वरूप नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया। इसके साथ ही हवन किया। हवन का क्रम शाम सात बजे तक चला और मां की विदाई की गई। महाष्टमी का व्रत रखने वालों ने पूजन-अर्चन के बाद अन्न ग्रहण किया जबकि नौ दिनों तक व्रत रखने वाले दशमी तिथि में गुरुवार को व्रत का पारण करेंगे।
इसके साथ ही रामनवमी के दिन भगवान प्रभु श्रीराम के जन्मदिन के अवसर पर दोपहर 12 बजे घंट, घड़ियाल बजाकर व जयघोष के साथ प्राकट्य दिवस मनाया गया। कोविड-19 की गाइड लाइन को देखते हुए मंदिरों में सार्वजनिक कार्यक्रमों से तो लोगों ने परहेज किया गया, लेकिन सनातन धर्मावलंबियों के घर-घर भए प्रकट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हितकारी.. की गूंज सुनाई पड़ी। लोगों ने घरों व अपने प्रतिष्ठानों पर भगवा ध्वज भी फहराया। कुछ स्थानों पर हरि कीर्तन व अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन भी किया गया। हालांकि पिछले वर्षों की तरह विहिप व बजरंग दल जैसे संगठनों ने शोभायात्रा जैसे वृहद रूप से सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया। इस दौरान महादेव सेना के कैंप कार्यालय पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का पूजन किया गया। सेना के अध्यक्ष विमल सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के कण-कण में विराजमान हैं और सभी के संकट को हरने वाले हैं। प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना है कि विश्व में आए हुए इस कोविड-19 से सभी की रक्षा करें। इस वर्ष भी कोविड-19 के कारण रामनवमी पर शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी। इस मौके पर मनीष सेठ, शशांक श्रीवास्तव, हरेराम केसरवानी, यशवर्धन सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।