दर्जनों गांवों की बिजली अचानक गुल
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_194.html
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम व आसपास के दर्जनों गांवों में चौदह घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने से लोग बेहाल हो गए हैं। रविवार की रात लगभग नौ बजे चौकियां धाम व देवचंदपुर, महंगूपुर, चौकीपुर, रामदासपुर, नेवादा, लखनपुर, धन्नेपुर समेत दर्जनों गांवों की बिजली अचानक गुल हो गई। क्षेत्रवासियों को लगा कि कोई तकनीकी खराबी आई होगी, जिसके दूर होते ही कुछ देर में सप्लाई बहाल हो जाएगी। कई घंटे बीत जाने के बाद भी सप्लाई बहाल नहीं हुई तो लोगों ने विद्युत उपकेंद्र अहियापुर के एसडीओ से संपर्क करने के लिए उनके सीयूजी नंबर पर काल किया। कई बार काल करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ। सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सप्लाई बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान लोग भीषण गर्मी से बेहाल नजर आए।