ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के लिए दो उद्योगपतियों ने बढ़ाया हाथ , डीएम को दी आर्थिक सहायता

जौनपुर।  जनपद में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य के लिए यू.एल कंपनी द्वारा 05 लाख एवं रामा पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक सहयोग राशि के रुप में जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट सभागार में सौपा गया। 

इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियो ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, जिससे जनपद जौनपुर भी अछूता नहीं है। इस विषम परिस्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं, उसी क्रम में जिला प्रशासन जौनपुर के द्वारा जिले में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है,जो कि अत्यंत सराहनीय है। ऑक्सीजन प्लांट से जिले के असंख्य लोग लाभान्वित होंगे। जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों लोगो से अपील की है कि ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने में सहयोग के लिए लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने उद्यमियों को जिला प्रशासन की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को आश्वस्त कराया की ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में समय-समय पर अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जयप्रकाश सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 618926457181429530

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item