दवा की दुकानों पर छापेमारी

 जौनपुर। दवा व्यवसाय से संबंधित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम गठित कर दी गयी है। मंगलवार को जिला अभिहित अधिकारी डा. वीपी मिश्र के निर्देश पर नगर के कई दुकानों पर छापेमारी की गयी। डा. मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां दवा से संबंधित हो रही शिकायतों के आधार पर नगर में छापेमारी हो रही है। समाचार लिखे जाने तक मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि नगर के दस दवा प्रतिष्ठïानों पर जांच पड़ताल की गयी है। वहीं सीसीडब्लूए के महामंत्री राजीव निगम ने कहाकि दवा व्यापारी हर तरह की जांच के लिए तैयार है लेकिन व्यापारी को जांच के नाम पर प्रताडि़त न किया जाये। श्री निगम ने आगे कहाकि दवा व्यापारियों का पूरा योगदान कोविड 19 से लडऩे के लिए रहेगा। हमारी मांग है कि जिला प्रशासन एक ऐसी रणनीति बनाये जिससे न दवा व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कत हो और न ही उपभोक्ताओं को समस्या हो। दवाओं से संबंधित जो भ्रामक खबरे फैलाई जा रही है वह सरासर गलत है।

Related

news 4929127123147483957

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item