डीएम ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण , दिए कड़ा निर्देश
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_128.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में बने एल-2 अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार को निर्देश दिया गया कि अस्पताल के कमरे एवं परिसर का नियमित रूप सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। अस्पताल में मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर सी.एम.एस महिला ए.के. अग्रवाल उपस्थित रहे।