ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से महिला यात्री परेशान
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_122.html
जौनपुर। नगर कोतवाली तिराहे से पुरानी बाजार मोहल्ला तक आने जाने वाली ई-रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से 05 रुपये किराया की जगह 10 रुपये ले ही लिया जा रहा है। साथ ही महिला यात्रियों के साथ आये दिन ई-रिक्शा चालकों द्वारा बदतमीजी भी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। ज्यादातर रिक्शा चालको में नाबालिग एवं उनके वाहन का कागजात भी नहीं है। न ही उनके पास डीएल ही है। वे ठीक से वाहन भी नहीं चलाते हैं। ऊपर से महिला यात्रियों पर बदतमीजी से पेश आते हैं जिससे कोतवाली व पुरानी बाजार के बीच यात्रा करने वाली महिला व बच्चियां परेशान व हलकान रहती हैं।