चुनाव ड्यूटी कर बैंककर्मी फरमाते रहे आराम,ग्राहक दिन भर होते रहे हलाकान
जौनपुर। पंचायत चुनाव ड्यूटी कर लौटे चुनाव कर्मियों ने शुक्रवार को अघोषित अवकाश बना डाला अधिकतर विभागों में कार्यों की मौजूदगी तो रही लेकिन कार्य प्रभावित रहा। सबसे बुरा हाल जनपद की बैंक की शाखाओं का रहा। लगातार दो दिनों के अवकाश के बाद शुक्रवार को भी अवकाश दिवस बनकर रह गया। बैंक की विभिन्न शाखाएं खुली तो लेकिन उन पर ताले लटके नजर आए। कुछ शाखाओं पर तो बाकायदा सूचना टांग दी गई। कर्मचारी न होने के कारण जनता का काम नहीं हो पाएगा इससे जनपद के व्यापारी सकते में आ गए। अघोषित छुट्टी के कारण खातों में पैसा जमा होने के कारण क्लीनिंग की तमाम चेक बाउंस होकर लौट गये। विदित हो कि बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और बुधवार को आम्बेडकर जयंती के कारण बैंक बंद थे। वहीं बीते मंगलवार को बैंक कर्मी चुनाव प्रशिक्षण के नाम पर कामकाज को बंद रखा। लगातार चार दिन बैंक बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं और व्यापारियों को काफी दिक्कतें आईं। पैसा अकाउंट में जमा न कर पाने के कारण कईयों के चेक बाउंस हो गये जो अपराध की श्रेणी में आता है। बैंक कर्मियों की इस लापरवाही से करोड़ों के ट्रांजेक्शन रूके रहे जिसके कारण लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।