बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_12.html
जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार के पास सोमवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। शकरमंडी निवासी शीला पत्नी लाल बहादुर निजी अस्पताल से दवा लेकर कोतवाली चौराहा पर बद्री प्रसाद साहू के सराफा प्रतिष्ठान पर पहुंची। सराफा कारोबारी के पुत्र किशन साहू बाइक से महिला को उसके घर पहुंचाने जा रहे थे। उर्दू बाजार में रात करीब पौन दस बजे पानी टंकी के पास घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे किशन व शीला देवी बाइक समेत गिर गए। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने महिला के गले से दस ग्राम वजन की सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और कुत्तूपुर की तरफ भाग गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र और उनके सहयोगियों ने काफी देर तक भागदौड़ की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।