बैलेट बॉक्स में पानी डाले जाने का वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन के दावे की खुली पोल
जौनपुर। एक तरफ जिला प्रशासन पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न होने का दावा कर रहा है , वही आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक वीडियो ने जिला प्रशासन के दावे की कलई खोल रही है। यह वीडियो बक्शा ब्लाक के बेलहटा गांव का बतायी जा रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं और बच्चे बैलेट बॉक्स में बाल्टी से पानी डाल रहे है। इस मामले पर मीडिया कर्मियों ने जिम्मेदार अधिकारियो से बात करने का प्रयास किया तो किसी अधिकारी ने बात नहीं किया।
बेलहटा गांव से प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे शिवशंकर गिरी ने बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा फर्जी वोट डलवाया जा रहा था , जिससे आक्रोशित होकर कुछ महिलाओ ने हंगामा किया उसके बाद बैलेट बॉक्स में पानी डाला गया। मैंने अधिकारियो को इसकी सूचना दिया , मौके पर पहुंची पुलिस डॉट फटकार इधर उधर कर दिया उसके बाद अधिकारी चुनाव सकुशल चुनाव सम्पन्न होने का दावा कर रहे है जबकि मेरे पास बूथ संख्या 107 , 108 और 109 तीनो बूथों के बैलेट बॉक्स पानी डाले जाने का सबूत है।