जौनपुर के सभी स्टेट बैंको में जमा की जाय प्रत्याशियों की जमानत धनराशि : डीएम

जौनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) मनीष कुमार वर्मा ने  जिला समन्वयक एवं मुख्य शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को निर्देश दिया है कि  राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के निर्वाचन की अधिसूचना 26 मार्च 2021 को जारी हो चुकी है। जिले में 3 और 4 अप्रैल को नामांकन किया जायेगा। प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण जनपद की समस्त भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा किए जाने की सुविधा रहनी अति  आवश्यक है।  छुट्टी के दिनों में भी बैंक खोलकर जमानत धनराशि जमा कराया जाय। 


उक्त निर्वाचन में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत पदों का नामांकन 3 अप्रैल 2021 एवं 4 अप्रैल 2021 को दाखिल किया जाना निर्धारित है। सदस्य जिला पंचायत की नामांकन प्रक्रिया जिला स्तर पर एवं प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन की प्रक्रिया विकास खंड मुख्यालय पर संपन्न होगी। समस्त प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के माध्यम से आयोग के निर्देशानुसार जमा किया जाना निर्धारित है। प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण जनपद की समस्त भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा किए जाने की सुविधा रहनी नितांत आवश्यक है। यहां यह भी सुनिश्चित करना होगा कि बैंक समय से जमानत धनराशि जमा करने आए प्रत्येक प्रत्याशी की जमानत धनराशि उसी दिन जमा हो जाए एवं अवकाश के दिन 2 अप्रैल 2021 (गुड फ्राइडे) एवं 4 अप्रैल 2021 रविवार में भी सुविधा प्रदान करवाना सुनिश्चित करें। इस हेतु नामांकन प्रक्रिया के दौरान आवश्यकतानुसार पृथक से काउंटर लगाकर प्रत्येक प्रत्याशी की जमानत धनराशि उसी दिन जमा कराई जानी होगी। निर्वाचन एक समयबद्ध कार्य है, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही में नहीं होगी। उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।


Related

news 16185579446870097

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item