मतगणना में एजेंट बनने वाले करा ले अपना कोरोना का टेस्ट : A.D.M
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 में मतगणना दिनांक 2 मई को सभी विकासखंड मुख्यालयों पर स्थित मतगणना स्थल पर संपन्न होनी है। प्रदेश एवं जनपद में लगातार बढ़ते कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए मतगणना की प्रक्रिया में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाना है ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार का संक्रमण न फैले। इस हेतु उचित होगा कि विभिन्न पदों के लिए सभी प्रत्याशी उनके निर्वाचन एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता अपना अपना कोविड-19 टेस्ट अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सीएचसी पर स्थापित कोविड-19 टेस्ट-फेसेलिटी पर अपना टेस्ट करा ले। अपनी नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ की मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए लाना अनिवार्य होगा।