57.07 फीसद हुआ मतदान
https://www.shirazehind.com/2021/04/5707.html
जौनपुर। तीन गांवों में प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत व एक बीडीसी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह न होने पर स्थगित हुआ मतदान सोमवार को कराया गया। दोनों पदों के सुबह सात से शाम छह बजे तक कुल 57.07 फीसद मतदान हुआ। प्रधान पद पर मत डालने को मतदाताओं में अधिक उत्साह दिखाई दिया तो बीडीसी के लिए कम वोटिग हुई। इसमें डोभी के उमरी गांव में प्रधान पद के लिए 62.50 फीसद, रामनगर के राजापुर में प्रधान पद पर 62.12 फीसद, मछलीशहर ब्लाक के भिदूना में प्रधान पद पर 60 फीसद मतदान हुआ। इसके अलावा जलालपुर के पुरेंव में बीडीसी पद पर 43.50 फीसद मतदान हुआ। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिनभर निर्बाध गति से मतदान होता रहा।
डोभी ब्लाक के ग्राम पंचायत उमरी, रामनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत राजापुर, मछलीशहर ब्लाक में ग्राम पंचायत भिदूना में एक-एक प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया था। वहीं जलालपुर के पुरेंव में बीडीसी पद पर गत 15 अप्रैल को मतदान के समय मतपत्र में से चुनाव चिन्ह गायब हो गया था। ऐसे में इन सभी जगहों पर 26 अप्रैल को मतदान कराया गया। मतदान कराने के लिए ब्लाकों से पोलिग पार्टियों रविवार को ही बूथों पर पहुंच गईं। वहां पहुंचने के बाद सभी मतदान कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी व व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया। मतदान संपन्न कराने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई थी। मतदान समाप्ति के सभी पोलिग पार्टियों ने वाहन से मतपेटिकाओं को पुलिस सुरक्षा में ब्लाक पर बने स्ट्रांग रूम में जमा किया।