ऑक्सीजन प्लांट के लिये दिया 5 लाख का सहयोग राशि
https://www.shirazehind.com/2021/04/5.html
जौनपुर। जनपद में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य के लिये पूर्वांचल फ्लोर मिल के डायरेक्टर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल ने 05 लाख का चेक सहयोग राशि के रुप में जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट सभागार में सौंपा।
इस अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी से पूरा देश जूझ रहा है जिससे जनपद भी अछूता नहीं है। इस विषम परिस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा महामारी से लड़ने के लिये विभिन्न प्रकार के सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है जोकि अत्यंत सराहनीय है। ऑक्सीजन प्लांट से जिले के असंख्य लोग लाभान्वित होंगे। जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने में सहयोग के लिये लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने उद्यमियों को जिला प्रशासन की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को आश्वस्त कराया कि ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में समय-समय पर अवगत कराया जायेगा। इस अवसर पर शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासद प्रदीप जायसवाल, बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उप मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।