467 मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी, 385 लोग पॉजिटिव मिले
https://www.shirazehind.com/2021/04/467-385.html
जौनपुर। कोरोना को लेकर जनपदवासियो के लिए थोड़ी राहत देने वाली खबर है , आज जाँच रिपोर्ट में जहाँ 385 लोग पॉजिटिव मिले है वही विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती 467 मरीज ठीक होकर घर चले गए। दो मरीजों की जान गई है।
प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में आज 2259 जाँच रिपोर्ट में 1874 लोगो निगेटिव पाए गए है 385 पॉजिटिव मिले है। 467 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी मिली है।