369 लोग पॉजिटिव , 525 लोग ठीक होकर गए घर
https://www.shirazehind.com/2021/04/369-525.html
जौनपुर। जिले में आज कोरोना को लेकर कुछ राहत देने वाली खबर है , आज नौ हजार 365 रिपोर्ट आयी है , जिसमे आठ हजार 996 लोग निगेटिव पाए गए है मात्र 369 लोग पॉजिटिव पाए गए है , 525 लोग ठीक होकर घर गए है , चार मरीजों की इलाज के दरम्यान मौत हुई है।