जिला अस्पताल पर भी कोरोना का कहर,24 घंटे बंद रहा ब्लड बैंक
https://www.shirazehind.com/2021/04/24.html
जौनपुर। कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन के भीतर जिला अस्पताल के नौ स्वास्थ्य कर्मचारी इस महामारी रोग से संक्रमित हो गये है। जबकि अस्पताल के एक डाक्टर की पत्नी और बच्चे भी कोविड-19 से पीड़ित हुए है। ब्लड बैंक के 5 कर्मचारी भी इसके चपेट के आने के बाद ब्लड बैंक को 24 तक बंद कर दिया गया था आज सैनिटाइज होने के बाद पुनः खोल दिया गया है।
गुरूवार को कोरोना के 13 सौ 11 रिपोर्ट आयी है जिसमें 95 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है। 1216 लोग की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।