कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 20 मई तक बंद रहेगा अनुपम जलपान
https://www.shirazehind.com/2021/04/20_28.html
जौनपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण की कमर तोड़ने के लिए जिला प्रशासन के साथ जिले के कई प्रतिष्ठित व्यापारी भी अपना हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस पुनीत कार्य में सबसे पहले पहल किया है जनपद का सबसे लोकप्रिय प्रतिष्ठान अनुपम जलपान ने।
अनुपम जलपान के मालिक ने कोरोना वायस की चेन तोड़ने के लिए एक मई से लेकर 20 मई तक अपना प्रतिष्ठान बंद करने का ऐलान किया है।
अनुपम जलपान के कपिल गुप्ता " हन्नी " ने बताया कि अपने ग्राहकों , सहयोगियों , कर्मचारियों और देश वासियो की सुरक्षा की दृष्टिकोड से मैं अपना प्रतिष्ठान अपनी स्वेच्छा से 20 दिनों तक बंद रखने निर्णय लिया है।
कपिल ने बताया कि मेरे बाबा स्व 0 हीरा लाल गुप्ता हमेशा व्यापार से अधिक समाजहित में कार्य किया है उन्ही के प्रेरणा से आज मै यह निर्णय लिया है।