ज्ञान प्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपा 2 सेमी वेंटीलेटर मशीन
https://www.shirazehind.com/2021/04/2.html
जौनपुर। उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने रविवार को न्यूजीलैंड की बनी दो सेमी वेंटीलेटर मशीन जिला अस्पताल को समर्पित किया। यह मशीन अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की जान बचाने के उपयोग में लाया जायेगा। प्रतिनिधि रूपेश रघुवंशी "शिवा "ने रविवार को जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा को मरीजों के बेहतर इलाज हेतु उक्त मशीन सौंपा जिस पर उन्होंने ज्ञान प्रकाश सिंह के इस कार्य की सराहना किया।
इस दौरान ज़ी माउन्ट लिट्रा स्कूल के प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह, रामकृष्ण दुबे, मयंक नारायण, राजेश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, मिथिलेश त्रिपाठी, संजय गुप्ता, मेजर यादव, मोहम्मद फैजल सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।