चुनाव के चक्कर में न भूले कोविड-19 की गाइड लाइन, जानिए आज कितने पाये गये मरीज
https://www.shirazehind.com/2021/04/19_1.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव के चक्कर में कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भूल कत्तई न करें अन्यथा चुनाव लड़ने से पहले आप कोरोना के चपेट में आ सकते है। चुनावी गर्मी से तेज कोरोना का संक्रमण अपना पैर फैला रहा है। आज आये 1327 रिपोर्ट में 26 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। बुधवार को 20 लोग संक्रमित पाये गये थे। अब टोटल मरीजो की संख्या छह हजार 850 हो गयी है। आज तीन मरीज ठीक होकर घर चले गये।