सीडीओ ने किया कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/04/19.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा लीलावती अस्पताल में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि 400 के सापेक्ष 310 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि 45 से 60 वर्ष एवं 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगो का रिकॉर्ड रखा जाए।