विश्वविद्यालय के कर्मचारी 15 मई तक घर से करें काम : कुलपति
https://www.shirazehind.com/2021/04/15_30.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कुलपति के आदेश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए नया आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मियों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण सर्दी, जुखाम, बुखार से पीड़ित लोगों को देखते हुए विश्वविद्यालय के कामकाज को 15 मई तक घर से करने का आदेश दिया गया है। कहा जरूरत पड़ने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जाएगा।
कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में कोविड-19 के संक्रमण का असर अत्यधिक हो गया है। जिस कारण परिसर के कई शिक्षक व कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। परिणामत: अधिकांश लोग कर्मी सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित है। कुछ कर्मियों की असामयिक मौत भी हो चुकी है। कुछ की हालत बहुत खराब है। इन विषम परिस्थितियों को देखते हुए चार से 15 मई तक के लिए विश्वविद्यालय के समस्त कार्मिक को निर्देश दिया गया है कि वह मुख्यालय पर रहकर अपने-अपने आवासों से आवश्यक कार्यों का निष्पादन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जाएगा। उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी शिक्षक अपना एवं अपने परिवार का टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 की जांच कराएं पाजिटिव होने की दशा में डाक्टर से सलाह लेकर ही रहें।