15 मई तक राज कालेज में पठन पठान कार्य रहेगा बंद
https://www.shirazehind.com/2021/04/15_17.html
जौनपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यलाय को 15 मई तक शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया गया है।
कालेज के प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने महाविद्यालय को तक शैक्षणिक कार्य बंद करते हुए कहा है कि महाविद्यालय में शैक्षणिक अवकाश रहेगा। छात्र/छात्राओं की शैक्षणिक सुविधा का ख्याल रखते हुए विभागीय शिक्षक ऑनलाईन छात्र/छात्राओं के सम्पर्क में रहेंगे तथा छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं का समाधान करेंगे। कार्यालय कोविड-19 के निदेर्षो का पालन करते हुए खुला रहेगा। समस्त प्राध्यापक/प्राध्यापिकाएंे मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे।