पुलिस ने 12 किमी लंबा ग्रीन काॅरीडोर गुजारा गया ऑक्सीजन टैंकर

जौनपुर। डोभी में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जीवनरक्षक ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन टैंकर को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले की सीमा से गुजारा गया। पुलिस ने करीब 12 किमी लंबा ग्रीन काॅरीडोर बनाया। पाइलटिंग करते हुए रास्ता खाली कराया गया। 
 वाराणसी से ऑक्सीजन टैंकर रात में ही कड़ी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ भेजा गया था। रास्ते में कोई अवरोध न हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद रही। सभी प्रमुख चौराहों-तिराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। मंगलवार को दोपहर बाद टैंकर को वापस सकुशल पहुंचाने के लिए भी जिले की सीमा में करीब 12 किमी लंबा ग्रीन काॅरीडोर बनाया गया । चंदवक थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उसकी पाइलटिंग कर रहे थे। ऑक्सीजन टैंकर देखकर लोग जगह-जगह राहत भरी चर्चा करते हुए देखे गए।

Related

news 5136596143537367339

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item