जालसाजों ने ट्रांसपोर्टर के बैंक खाते से उड़ाया 1.17 लाख रुपये

 जौनपुर। बरसठी थाना  क्षेत्र के बबुरी बेलौनाकला गांव निवासी ट्रांसपोर्टर के बैंक खाते से साइबर जालसाजों ने करीब 1.17 लाख रुपये उड़ा लिए। मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद जालसाजी का पता चलने पर भुक्तभोगी ने थाने में सूचना दी। पुलिस छानबीन कर रही है।  

 उक्त गांव निवासी आलोक सिंह मुंबई में ट्रांसपोर्ट चलाते हैं। उन्होंने ट्रांसपोर्ट से संबंधित एलआर बुक व कुछ अन्य जरूरी कागजात डीटीडीसी कोरियर के जरिए जौनपुर से पानीपत के लिए भेजा। कई दिन बीत जाने के बाद भी कागजात नहीं पहुंचे। उन्होंने घर से डीटीडीसी का ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर लेकर पता किया तो जानकारी हुई कि कोरियर औरंगाबाद चला गया है। इसके बाद उन्हें डीटीडीसी कोरियर के ऑनलाइन कस्टमर केयर से फोन आया और उन्हें कोरियर पानीपत भेजने के लिए एक लिक भेजा गया। आलोक सिंह ने भेजे गए लिक एनी डेस्क को जैसे ही डाउनलोड किया, वैसे ही उनके एक्सिस बैंक खाते से तीन बार में 1,16,940 रुपये निकल जाने के मैसेज आया। उन्होंने बैंक फोन कर खाता बंद करा दिया।

Related

news 5561717285128550484

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item