साइबर सेल ने ठगी के शिकार पीड़ितों के खाते में वापस कराया 1.17 लाख रूपये


 जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे साइबर अपराध पर नियंत्रण सम्बन्धी अभियान के क्रम में साइबर सेल द्वारा साइबर ठगी से पीड़ितों के खाते में 1 लाख 17 हजार रूपये वापस कराया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ितों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको फोन कर धोखाधड़ी करते हुए खाते/एटीएम की डिटेल प्राप्त कर खाते से पैसा निकाल लिया गया है। प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को दी गई। साइबर सेल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए प्रथम आवेदिका को रुपया 64900 रूपये एवं द्वितीय आवेदक को रुपया 52739 रुपये को वापस कराया गया। इस दौरान बताया गया कि आवेदिका प्रथम द्वारा फोन पे पर किये गये ट्रान्जेक्शन के क्यिर कराने हेतु गूगल पर फोन पे कस्टमर केयर नम्बर सर्च कराया जहां उसको एक मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ जो साइबर ठग का था। इस पर आवेदिका ने फोन कर अपना फोन पे में फंसे पैसे को रिफन्ड कराने हेतु प्रोसिजर जानना चाहा तो उधर से आवेदिका को एक लिंक मैसेज देते हुये कहा गया कि यह लिंक आप एनीडेक्स ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिये तथा उसका पासवर्ड पूछ करके उनके मोबाइल रिमोटली एक्सेस करते हुए उक्त साइबर ठग ने आवेदिका के क्रेडिट कार्ड से रूपया 64900 की खरीददारी कर लिया गया।

 इसी तरह आवेदक द्वितीय को एक अज्ञात नम्बर से फोन आया जो अपने आपको एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने हेतु कुछ प्रोसिजर फालो करने को कहा। उसके झांसे में आकर आवेदक ने अपने क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल फोन पर शेयर कर दी जिससे साइबर ठग नें आवेदक के क्रेडिट कार्ड से 52739 रूपया उड़ा लिया। पुलिस अधीक्षक ने साइबर ठगी से बचने हेतु आमजन को संदेश दिया कि किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर उस कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें, क्योंकि आजकल साइबर ठगों द्वारा अपने नम्बरों को विभिन्न आनलाइन कम्पनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट किया गया है। कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी एटीएम, खाते क्रेडिड कार्ड अन्य से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता, इसलिए कभी भी फोन काल पर अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर न करें।

Related

news 2784693713115391167

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item