शांतिपूर्ण चुनाव कराना पहली प्राथमिकता : D.M

 जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, प्रवर्तन कार्य, आगामी पंचायत चुनाव एवं त्योहारों के संबंध में सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, आबकारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाए, कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है। 

 जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी कर्मचारियों की निगरानी समिति बनाई जाए जो सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे।उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव तथा आगामी त्योहारों के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरती जाए।संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी निरंतर भ्रमण करते रहे ।यह सुनिश्चित किया जाये कि चुनाव तथा त्योहार पर कोई घटना नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने पीस कमेटी की बैठक सभी थानों पर कराए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं अवैध शराब की बिक्री न हो,अन्यथा सीओ,थानाध्यक्ष तथा बीट कान्सटेबल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि गैंगस्टर एक्ट तथा शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाई प्रभावी ढंग से की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, आपर पुलिस अधीक्षक शहर डा.संजय कुमार, एसपीआरए, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 7093542920830755149

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item