प्रदेश सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने को कटिबद्ध है : DIOS
https://www.shirazehind.com/2021/03/dios.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को रजा डीएम शिया इंटर कालेज सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने कहा कि गाइड लाइन के अनुसार सारी व्यवस्था पूर्ण करके केंद्र व्यवस्थापक हरहाल में 25 मार्च तक हलफनामा दें। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में केंद्रों की जांच की जाएगी। खामी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रदेश सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने को कटिबद्ध है। इसके लिए जनपद व प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर सभी केंद्रों की निगहबानी की जाएगी। शासन की मंशा के अनुसार शुचिता पूर्ण परीक्षा कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आवश्यकता के अनुसार कक्ष निरीक्षकों की डिमांड और पूर्व में ही कक्ष निरीक्षकों की आइडी बनाने का आदेश दिया। कहा कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का आइकार्ड खंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वॉयस रिकार्डर, चारदीवारी, खिड़की-दरवाजा, प्रश्नपत्रों के रखरखाव, जेनरेटर, फस्ट एड बाक्स आदि सभी व्यवस्था पूर्ण कर लें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विलंब से कापियां जमा करने सहित तमाम अनियमितताओं की शिकायतें आती हैं। जिले में ऐसा नहीं होने पाएगा। जीजीआइसी स्थित संकलन केंद्र पर आने के लिए कौन का सुगम मार्ग है इसका रूट मैप बनाकर लैंड मार्क सहित केंद्र व्यवस्थापक जमा कर दें। परीक्षा में यह भी देना होगा कि कौन बंडल वाहक कापियां लेकर आ रहा है। उसके केंद्र से चलने और कितने समय में पहुंचेगा यह सब गूगल सीट पर अंकित करना अनिवार्य होगा। कापियां जमा होने तक प्रत्येक केंद्र की जांच रिकार्ड के आधार पर की जाएगी। इसके लिए अलग से टीम गठित होगी। कहा कि केंद्र व्यवस्थापकों के पाल्य अगर संबंधित केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं तो इसकी सूचना दे दें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश दिया कि सभी लोग समय का पालन करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने एनपीएस का मामला उठाते हुए कहा कि निर्धारित 15 दिन का समय बीतने वाला है अभी तक सिर्फ पांच विद्यालयों ने शिक्षकों व कर्मचारियों का रिकार्ड जमा किया है। बैठक में प्रभारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश यादव, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष सुभाष सिंह, सुधाकर उपाध्याय, जंग बहादुर सिंह, अखिलेश पांडेय, भैया लाल यादव, लाल साहब तिवारी, जय प्रकाश सिंह, शिक्षक नेता संतोष सिंह आदि मौजूद थे।