सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का पूर्वांचल में प्रथम व प्रदेश में चौथा स्थान : CMO

जौनपुर।  कायाकल्प एवार्ड योजना में जिस प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ने पूर्वांचल में प्रथम व प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है उसकी इस उपलब्धि को देखते हुए इसे रोल माडल मानकर अन्य सीएचसी को विकसित किया जाएगा।

 उक्त बातें सीएमओ डाक्टर राकेश कुमार ने सोमवार को सीएचसी के 41 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में जिस प्रकार से यह सीएचसी मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है वह काबिले तारीफ है। सीएमओ ने सुविधाओं से युक्त पांच वातानुकूलित कक्षों का उद्घाटन भी किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह उर्फ केडी सिंह ने कहा कि इस सीएचसी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लगन और परिश्रम का ही परिणाम है कि यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। 
संचालन वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार सिंह ने किया। अधीक्षक डाक्टर एसके वर्मा ने स्वागत व सत्यव्रत त्रिपाठी ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डाक्टर सत्य नारायण, हरिश्चंद्र, संजय सिंह रघुवंशी, क्षितिज पाठक, अनीता क्षेत्रपाल, जितेंद्र गुप्ता, प्रिस मोदी, अभय राज आदि उपस्थित रहे।

Related

news 4782574458854405512

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item