जौनपुर की शिक्षिका आभा तिवारी का हुआ राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में चयन
जौनपुर। बच्चों को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करके एक शिक्षक उनके भीतर सन्निहित सभी शक्तियों को पूर्णतः विकसित कर सकता है।शिक्षकों द्वारा किया गया मार्गदर्शन प्रत्येक बच्चे के भविष्य निर्माण में महती भूमिका अदा करता है।इसी के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा विभाग योग को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। 22 फरवरी से 25 फरवरी तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद,उत्तर प्रदेश लखनऊ में राज्य स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जौनपुर जिले से पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरांव ,विकास खंड-जलालपुर में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्रीमती आभा तिवारी का भी चयन हुआ है।अपनी इस सफलता से इन्होंने अपने जिले एवं ब्लॉक को गौरवान्वित किया है।अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने आदरणीय बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर प्रवीण कुमार तिवारी,डाइट प्राचार्य नंदलाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर शशिकांत श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन को दिया है।