वीडियो वायरल करने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट मामले मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_984.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सड़ेरी गांव में शनिवार की शाम पिटाई का वीडियो वायरल करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर करीब एक दर्जन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सदर रण विजय सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक वशिष्ठ यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों से पूछताछ की।
उक्त गांव की शोभावती की तहरीर के मुताबिक उनके पति हाकिम यादव गुरुवार की रात चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। आरोप है कि अमर बहादुर, राजेंद्र, अभिनेष, योगेंद्र, जय किशन, अश्विनी, रोहित और कुछ महिलाओं ने उनके पति की पिटाई कर दी। साथ ही अनर्गल आरोप लगाते हुए पिटाई की वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी तरफ वादी अमर बहादुर की तहरीर पर मारपीट के आरोपितों अनिल यादव उर्फ वीरेंद्र, कृष्णचंद यादव, दिनेश उर्फ नाटे व अतुल यादव के खिलाफ मारपीट व एससी- एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक पक्ष के रिकू गौतम, सत्य प्रकाश व दूसरे पक्ष के हाकिम व जितेंद्र का शांति भंग के मामले मे चालान कर दिया।