जौनपुर की मासूम बेटी अतुलिका ने ला दी कई गरीब बच्चो के चेहरे पर खुशियां

 जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कई गांवो के गरीब परिवारो व उनके बच्चो के लिए आज होली दीपावली एक साथ आ गयी थी। गरीब बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है एक मासूम बेटी। अपने अभिनय के बदौलत बाल सुपर स्टार बन चुकी अतुलिका सिंह ने इस बार भी अपना जन्मदिन यादगार बना दी। उसने ईट भठ्ठो पर काम करने वाले मजदूरो व उनके बच्चो की बीच केक काटी, मिठाई कपड़े और रंग अबीर गुलाल भेट करके होली भी खेली। पिछले जन्म पर इस बच्ची ने अपने गुल्लक कोरोना पीड़ितों की मदद लिए जिला प्रशासन को भेट की थी।   

बाल-सुपरस्टार अतुलिका छोटी सी उम्र से ही अपने कलाकारी का डंका बजा कर समय-समय पर अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक कर जिले  का नाम रौशन करती रहती है, इस बिटिया ने आज फिर एक मिसाल पेश की।  अतुलिका अपना जन्मदिन हर साल अलग अलग ढंग से मनाती है।  पिछले जन्मदिन पर कोरोंना मे इस बच्ची ने अपनी बचत बैंक से कोरोंना पीड़ितों के मदद के लिए दान दी  थी, इस बार भी अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ कई गरीब बस्तियों में जाकर उन सब बच्चों से मिलकर केक कटवाया, होली खेलकर रंग अबीर पिचकारी दी  और बस्तियों में सभी को कपड़े वितरित करके एक बार फिर से अलग ही मिसाल पेश की है , जिससे उस बस्तियों में सबके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखी।

Related

news 7887289504978513902

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item