अधिवक्ताओं का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_952.html
जौनपुर। प्रशिक्षु अधिवक्ता अरुण कुमार यादव को कोतवाली पुलिस पकड़कर थाने पर ले गई और चालान कर दिया। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता संजीव नगर, अजय कुमार नाविक, अशोक चक्रवर्ती, हिमांशु श्रीवास्तव, निलेश निषाद, बृजेश निषाद, अवधेश यादव, प्रवीण कुमार आर्य आदि ने बार के अध्यक्ष समर बहादुर यादव व मंत्री भूपेश चंद्र रघुवंशी को आवश्यक कार्रवाई के लिए दरखास्त दिया। बार कौंसिल से पहुंचे पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने घटना कड़ा विरोध जताया। अधिवक्ताओं का कहना है कि इसी प्रकार अन्य मामलों में भी पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे अधिवक्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।