लखनऊ में आउटस्टैंडिंग वूमेन इन एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित की गई प्रीति श्रीवास्तव

 लखनऊ।  अपनी मेहनत से मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं के जज्बे को सराहने एवं उनको सम्मानित करने हेतु शनिवार को फिक्की फ्लो द्वारा विश्वेश्वरैया सभागार लखनऊ में छठा ficci फ्लो यूपी वूमंस अवार्ड कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम की 17 श्रेणियों में प्रदेश भर से चयनित 17 महिलाओं को सम्मानित किया गया । 600 से ज्यादा एंट्रीज में अलग अलग श्रेणी में कई मानकों पर खरे उतरने के बाद ज्यूरी द्वारा 17 महिलाओं को विजेता घोषित किया गया जिसमें पहली श्रेणी आउटस्टैंडिंग वुमन इन एजुकेशन कैटेगिरी का अवार्ड प्रीति श्रीवास्तव ने जीता ।

लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में हुए एक भव्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने विजेता महिलाओं को फ्लो अवार्ड दिया। शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे अभिनव प्रयासों के द्वारा प्रीति श्रीवास्तव ने न सिर्फ जनपद अपितु प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है ।आउटस्टैंडिंग वूमेन इन एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित प्रीति श्रीवास्तव की इस उपलब्धि से जिले में खुशी का माहौल है । Ficci( गैर सरकारी संगठन) द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में अवार्ड पाने वाली प्रीति श्रीवास्तव प्रथम महिला है जिसके लिए पूरे बेसिक शिक्षा में खुशी की लहर व्याप्त है। प्रदेश एवं जिले के सभी आला अधिकारियों तथा शिक्षकों ने प्रीति श्रीवास्तव को बधाई दी है।

Related

news 9095601970488939361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item