इग्नाइट क्लासेज के मेधावी छात्र हुए सम्मानित

जौनपुर : प्रयास फाउंडेशन द्वारा संचालित जनपद की अग्रणी अकादमिक कोचिंग संस्था इग्नाइट क्लासेज के प्रांगण में विगत वर्ष के मेधावी छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कृत किया गया जिसमे सी बी एस ई बोर्ड में कक्षा 12 की छात्रा गार्गी शुक्ला(93%),कक्षा 10 में क्रमशः स्वाति(93% ),युवराज(91%),उत्कर्ष(91%) एवम आई सी एस सी बोर्ड में कक्षा 10 की छात्रा वंशिका सिंह(92%),शिखा उपाध्याय(92%) लड़को में आलोक श्रीवास्तव(93%) आर्यन रंजन(92%),परम सिंह(92%) सहित अन्य मेधावी छात्र/छात्रा सम्मनित हुए, 

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर उजाला के चीफ ब्यूरो मनीष जायसवाल ने कोचिंग संस्थान के ऑनलाइन शिक्षण हेतु डिजिटल स्मार्ट सिस्टम का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि ये संस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि संस्थान ने अपने स्थापना के प्रथम वर्ष में ही जनपद को इतनी बड़ी संख्या में मेधावी छात्र/छात्र दिए,जिससे कोचिंग द्वारा प्रदत्त शैक्षणिक गुणवत्ता का पता चलता है इसके लिए मैँ कोचिंग संस्था के प्रबंधक टीम एवम शिक्षक टीम को बधाई देता हूँ, साथ ही साथ कोचिंग द्वारा समय की मांग को देखते हुए प्रासंगिक हो चुकी अकादमिक स्मार्ट क्लासेज/ऑनलाइन लाइव क्लासेज की शुरुआत भी की गयी है जो जनपद में किसी अकादमिक कोचिंग संस्थान द्वारा बच्चो की सुविधा के दृष्टिगत किया गया सराहनीय प्रयास है, इस अवसर पर मेधावी बच्चो ने कोचिंग के शैक्षणिक गुणवत्ता एवम कुशल अध्यापकों की टीम द्वारा मिले सटीक मार्गदर्शन के बारे में बताते हुए कहा कि यहाँ पर सभी बच्चो को व्यक्तिगत एवम मौलिक रूप से बेहतरीन एवम सटीक शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है, इस अवसर पर बच्चो के अभिवावक एवम जनपद के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन अश्वनी सिंह ने किया। इस अवसर पर शिराज़ ए हिन्द के संस्थापक राजेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव ,दीपक सिंह, विनोद विश्वकर्मा ,आशीष श्रीवास्तव, अजीत सिंह, अनूप ,शुभांशु जायसवाल, शरद सिंह, सुशील सिंह, डॉ कीर्ति सिंह ,डॉ मनीष सिंह ,अशोक श्रीवास्तव, दिनेश सिंह,अनुराग ,रवि प्रताप सिंह,प्रमोद श्रीवास्तव, कुमार सिद्धार्थ रघुवंशी, शरद पाठक संतोष सिंह वत्स, विशाल सिंह, सुशील उपाध्याय एवं संस्थान के निदेशक गण उपस्थित रहे।

Related

news 4249506284461426863

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item