गोली चलने की झूठी सूचना से हलाकान रही पुलिस
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_92.html
जौनपुर। गोली चलने की झूठी सूचना पर मंगलवार को पुलिस घंटों हलकान हुई। पुलिस अब झूठी सूचना देने वाले को चिह्नित करने में जुटी है।
दोपहर करीब दो बजे किसी व्यक्ति ने यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी कि भन्नौर गांव में गोली चल गई है। वायरलेस सेट पर भी सूचना आ गई। पीआरवी टीम के साथ ही थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। पुष्टि न होने पर मोबाइल फोन का लोकेशन निकाला तो वह सटे गांव धावा का मिला। पुलिस ने वहां भी जाकर काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। काफी देर तक हलकान होने के बाद पुलिस लौट गई। पुलिस का कहना है कि किसी ने झूठी सूचना दी थी। छानबीन कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।