युवक की लाश मिलने से सनसनी
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_915.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भिखनापुर (हबीबपुर) गांव में मुर्गी फार्म परिसर स्थित तालाब में मंगलवार की सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
मृत प्रिस पुत्र स्व. दिलीप सोनी बचपन से ही ननिहाल पट्टीनरेंद्रपुर में रह रहा था। सोमवार शाम दावत खाने की बात कहकर निकला तो वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह दस बजे मुर्गी फार्म में पहुंचा कर्मचारी मछली पालन के लिए बनाए गए तालाब में शव देखकर घबरा गया। तालाब किनारे रखे उसके मोबाइल फोन पर काल आ रही थी। रिसीव कर कर्मचारी ने घटना की जानकारी दी। मौके पर मृत युवक के स्वजन आ गए। मृतक की मां मालती देवी, मामा तिलकधारी ने हत्या की आशंका जताई है। सीओ का कहना है कि मृतक के कपड़े, मोबाइल आदि तालाब के बाहर थे। शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था। इससे लगता है कि उसकी मौत तालाब में डूबने से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।