ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत


जौनपुर।  रविवार की शाम क्षेत्र के बालेमऊ गांव के युवक की रेल लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। गाना सुनने के लिए ईयरफोन लगाना जिदगी के लिए महंगा पड़ गया।

 उक्त गांव निवासी शुभम यादव (18) करीब साढ़े पांच बजे अपने खेत से सरसों का बोझ लेकर ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए जौनपुर-औड़िहार रेल लाइन पार कर रहा था। उसी समय गाजीपुर की तरफ से मालगाड़ी आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मालगाड़ी चालक ने कई बार हार्न बचाया लेकिन ईयरफोन लगाने की वजह से शुभम सुन नहीं सका। मालगाड़ी शुभम को रौंदती हुई निकल गई। उसके दोनों पैर कट गए। सिर में भी गहरी चोट आई। खबर लगते ही मौके पर पहुंचे स्वजन उसे निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।


Related

JAUNPUR 94530500105095963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item