नवागत जिला सूचना अधिकारी ने की कार्यभार ग्रहण
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_892.html
जौनपुर। जनपद में नवागत जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। सुश्री राय 2018 बैच की पीसीएस अधिकारी है। उन्होने बताया कि उनका मूल निवास आजमगढ़ है। मेरी शिक्षा प्रयागराज एवं वाराणसी से हुई है। उनके द्वारा बताया गया कि शासन प्रशासन की नीतियों को आम जनमानस तक पहुचाने की मेरी हर मुमकिन तक कोशिश रहेगी। शासन के कार्यो को समयबद्धता से निस्तारित करना मेरा लक्ष्य है।