उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर , पैरा मेडिकल स्टाफ को किया गया सम्मानित

जौनपुर।  कायाकल्प योजना के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में किया गया। जिसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सको, फार्मासिस्ट, क्लीनर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कायाकल्प योजना में जनपद को प्रदेश में 24वां स्थान प्राप्त हुआ है।

 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सभी ने मनोयोग एवं सेवा भाव से कार्य किया है कोरोना काल में अनगिनत लोगों की जानें बचाई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को सभी परिस्थितियों में सेवा भावना से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी कमी है उसे दूर करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने अस्पताल में मरीजों के साथ फ्रेंडली माहौल बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला अस्पताल को देश का बेस्ट हॉस्पिटल बनाने में सहयोग करने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक ए के शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 871761626922904

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item